Jamshedpur News: परसूडीह में महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत,पति पर लगा हत्या का आरोप
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह हलूदबनी राव कॉलोनी निवासी रघुवर सिंह की पत्नी रीता प्रमाणिक की बीती रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका विवाह के 9 साल पहले हुआ था। इसके बाद भी अब तक संतान नहीं हुआ था।रीता प्रमाणिक सीतारामडेरा में मायका है।मायका पक्ष ने पति पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।