Jharkhand News:सेल गुआ क्लब में 163 वीं रविन्द्र जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी रविन्द्र नाथ टैगोर एक विद्वान कवि होने के साथ साथ शिक्षविद, साहित्यकार एवं दार्शनिक भी थे – – कमल भास्कर 83 बर्षीय बृद्ध महिला ने रविन्द्र संगीत प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुआ क्लब में 163 वीं रविन्द्र जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया । मुख्य अतिथि सेल गुआ माइंस कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्षा डॉ.स्मिता भास्कर ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
श्री भास्कर ने कहा टैगोर एक विद्वान कवि होने के साथ साथ शिक्षविद, साहित्यकार एवं दार्शनिक भी थे । कलाकारों द्वारा रविंद्र संगीत से जुड़ा नृत्य – गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब तालियाँ बटोरी गई । सेल कर्मी तूफ़ान घोष,अयान गून व अन्य कलाकारों ने अपने गीतों से समा को बांधे रखा । डीएवी गुवा शिक्षक योगेंन्द्र नाथ त्रिपाठी एवं
महिला समिति द्वारा संचालित संगीत विद्यालय
तापोस दास के अगुवाई में सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। छोटे छोटे बच्चों का नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा ।वही 83 बार्षीय बृद्धा महिला महुआ चटर्जी ने रविन्द्र संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को रविन्द्र संगीत के प्रति प्रेरित किया ।
मौके पर विज्ञापन एवं फिल्म से जुड़ी निलांजना दास,अपराजिता दास,सुजाता बनर्जी,देवशीष गाँगुली, वीणा गाँगुली दीपा राय चौधरी व अन्य की भूमिका सराहनीय रही ।कार्यक्रम के संयोजक महाप्रबंधक संजय कु बनर्जी, सी बी कुमार, दीपक प्रकाश एस पी दास व अन्य की उपस्थिति बनी रही। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सेल गुवा क्लब सचिव सह सहायक महाप्रबंधक देवाशीष गांगुली ने दी ।