Politics

Jharkhand News:बोकता गाँव में ग्रामीण गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान करने के लिए एकजुट हुए

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:बोकता गाँव में पूर्व विधायक अरविन्द सिंह उर्फ मलखान सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई । कार्यक्रम की अगुआई गाँव के मुंडा विक्रम चांपिया एवं ब्रजमोहन मिश्रा के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने एकजुट हो कर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान किए जाने व पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की ।।पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश में स्थाई सरकार देने हेतु नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना आगे लाना नितांत आवश्यक है,और यह तभी संभव है जब गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान किया जाय । मौके पर ग्रामीणों में
सचिन,रविन्द्र गोप,संतोष चांपिया,सोनू,चौधरी चंपिया,रसिका चांपिया,मनोज सिंह,कृष्णा चंपिया,मन शुद्धि,अभाव ग्रस्त राम लोहार,जगदीश चरण गोप,सोमा चंपिया,विक्रम चांपिया ब्रजमोहन मिश्रा,विक्रम चांपिया (मुंडा) एवं सुबोधिया चाँपिया व अन्य कई शामिल दिखे ।

 

 

 

Related Posts