Crime

Crime News:छह गौ तस्करों की गिरफ्तारी: 55 गौवंश बरामद*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए सतबरवा थाना क्षेत्र में छह गौ तस्करों की गिरफ्तारी की है।
सूचना के मुताबिक, गौ तस्करों ने अवैध तरीके से गोवंशीय पशु को तस्करी के उद्देश्य से अपहरण किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, एक छापामारी दल ने उन्हें गिरफ्तार किया और कुल 55 गोवंशीय बैल और भैसा को जब्त किया। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध – 414/34 भा०द०वि० एवं 11(a)(d)(e)(h)(k) पशु० क्ररता अधि० 1960 एवं 12/13 झा० गोवंशीय पशु० हत्या प्रतिषेध अधि0 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस छापामारी में, निम्नलिखित गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया:
1. अली मोहम्मद – उम्र करीब 60 वर्ष, पिता: जसमुद्दीन मियां, ग्राम- धावाडीह
2. करीम अंसारी – उम्र करीब 30 वर्ष, पिता: एनुल अंसारी, ग्राम- करमा
3. रमूज मियां – उम्र करीब 61 वर्ष, पिता: इलाहे मियां, ग्राम-करमा
4. नाजिर हुसैन – उम्र करीब 24 वर्ष, पिता: नेयामत हुसैन, ग्राम- करमा
5. रहमान मियां – उम्र करीब 52 वर्ष, पिता: शहाबुद्दीन मियां, ग्राम-धावाडीह
6. सफीक मियां – उम्र करीब 60 वर्ष, पिता: हसन मियां, ग्राम-कसमार

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से गौ तस्करों को बड़ा धक्का मिला है, जिससे इस क्षेत्र में गौहत्या और अवैध तस्करी को रोकने में सहायता

Related Posts