Education

Jharkhand News:झारखंड में 13 मई से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: प्रदेश में पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी और लू के कारण लोग परेशान थे। चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इसे देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में पहले ही बदलाव किया गया था। फिर भी हीट वेव के कारण केजी से ऊपर की कक्षाएं स्थगित करनी पड़ी और नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात से 11:30 बजे तक संचालित की गई थीं।

झारखंड में प्राइवेट समेत सभी तरह के स्कूलों में केजी से ऊपर की कक्षाएं 13 मई से पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी। मौसम में बदलाव के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह निर्णय शुक्रवार को जारी किया है।”

Related Posts