Jharkhand News:झारखंड में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन 19 मई को”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में जेके ए आई चाईबासा ब्रांच द्वारा एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट और सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा 19 मई को होगी। यह परीक्षा संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में सुबह 10:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 बजे तक चलेगी। इसमें किहोन, काता, कुमीते, और शारीरिक परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा भी शामिल होगी। परीक्षा को संचालित करेंगे सेंसाई पंकज कुमार सिंह, जो कि ब्लैक बेल्ट 6 वीं डॉन जापान हैं। इसमें लगभग 120 कराटे कारों की भागीदारी होगी, जो विभिन्न स्कूलों और कराटे प्रशिक्षण केंद्रों से हैं।