Jamshedpur News:सीतारामडेरा में खेल के मैदान में अवैध निर्माण कार्य पर नागरिकों का विरोध*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सितारामडेरा न्यू लेआउट कुँआ मैदान में अवैध निर्माण कार्य के खिलाफ नागरिकों की आवाज बुलंद हो गई है। इस संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग की है।
विभिन्न स्थानों और स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को लिखें गये पत्र में बताया है कि न्यू लेआउट, कुँआ मैदान में बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर पक्की कंक्रीट संरचना का निर्माण हेतु भवन निर्माण के कार्य करने की प्रवल संभावना को अविलंब रोक लगाने लगाई जाएं।
पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त विषय के संबंध में हम सभी सितारामडेरा, न्यू लेआउट, कुँआ मैदान के चारों दिशाओं में रहनेवाले बस्ती के सभी लोग महोदय का ध्यानाकृष्ट करते हुये कहना चाहते है कि Assistant Labour Commissioner, DLC कार्यालय, सितारामडेरा एवं J.N.A.C., जमशेदपुर के मिलीभगत से उनके द्वारा प्राधिकृत द्वारा आचार संहिता लागू रहने के दौरान उक्त खेल के मैदान में जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़े-बड़े गड्डे करवाकर उक्त मैदान को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। जिससे प्रतीत होता है कि पक्की संरचना का निर्माण एवं अवैध भवन निर्माण करने की संभावना बनते नजर आ रहे हैं एवं धड़ल्ले से उक्त विभागों के द्वारा खुल्लम-खुल्ला एक अच्छे सा खेल के मैदान को क्षतिग्रस्त करते हुए आचार सहिता का उल्लंघन भी किया जा रहा है। जिससे हमारे बस्ती के शांतिनुमा माहौल को भंग किया जा रहा है, जिसका हम सभी विरोध एवं वहिष्कार करते हैं।
महोदय, उक्त मैदान के जिस ओर भवन निर्माण हेतु बड़ा – बड़ा गड्ढा किया गया है।उक्त जगह पर आदिवासी मुण्डा समाज, आदिवासी उरांव समाज, आदिवासी हो समाज तथा गैरआदिवासी एवं अन्य समुदाय के सभी लोग मिलकर वर्षों से फूटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं अन्य खेल खेलते आ रहे हैं।
महोदय, उक्त मैदान पर कई वर्षों से ट्राइबल वेलफेयर एसोसिएशन, आदिवासी उरांव समाज, आदिवासी मुण्डा समाज, आदिवासी हो समाज, आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब, यंग बॉयस क्लब, आदिवासी एसोसिएशन एवं न्यू आजाद संघ के द्वारा उक्त मैदान पर समय-समय पर खेल एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन वर्षों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होते आ रहे हैं एवं न्यू आजाद संघ काली पूजा कमिटी की ओर से हर साल भी काली की पूजा का आयोजन धूमधाम से तथा और अन्य समुदायों के द्वारा भिन्न-भिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया जाता है। जिसका संज्ञान प्रशासन को भी है, परन्तु उक्त अवैध निर्माण होने से वर्तमान एवं भविष्य में हमारे नागरिक सुविधाओं के अधिकार का अन्यायपूर्ण हनन होगा।
महोदय, उक्त मैदान को वर्षों से खेल के मैदान के रूप में जाना जाता रहा है जिसको हमलोगों ने अपनी मेहनत के बूते मैदान को समतल रखने हेतु एवं घास-फूस हरियाली छाये रहने हेतु कई स्वयंसेवा कार्य किये हैं, ताकि खेल के गतिविधि अच्छी तरीके से चल सके, जहाँ हम सभी समुदाय के बच्चे, बुजुर्ग खेलने-कुदने और कसरत एवं Walking करने जाते रहते हैं और आज हमलोगों का उक्त मैदान पर जिस तरह से बड़े-बड़े JCB Machine गाड़ी लगवाकर निर्माण कार्य हेतु बड़े-बड़े गड्ढे खोदवाया जा
रहा है और एक खेल के मैदान को स्वार्थी तत्वों के द्वारा बर्बाद किया जा रहा है ।उससे हम सभी दुखी एवं व्यथित हैं और हम सभी इसका तीव्र विरोध दर्ज करते हैं।
महोदय, J.N.A.C. एवं Assistant Labour Commissioner, DLC कार्यालय, जमशेदपुर एवं लोकल लफुआ स्वार्थी तत्व की मिलीभगत से इतना बड़ा निर्णय बिना बस्तीवासियों को जानकारी दिये अपने टेबुल में बैठकर बगैर किसी सार्वजनिक समीक्षा किये उक्त पदाधिकारियों के द्वारा किसी लोकल स्वार्थी तत्व जैसे व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर लिया गया है, जो न्यायसंगत नहीं है, और इसका हमलोग विरोध एवं वहिष्कार करते हैं।
महोदय, इससे पूर्व भी सन् 2022 में उक्त स्वार्थी तत्वों के प्रभाव में आकर J.N.A.C. के द्वारा उक्त कुँआ मैदान पर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था। जिसका हम बस्तीवासियों के द्वारा तीव्र विरोध होने पर रद किया गया था। इसके अलावा उससे भी पूर्व रघुवर सरकार के कार्यकाल के समय उक्त DLC के माध्यम से भी कौशल विभाग द्वारा कॉलेज निर्माण कराने हेतु कार्य प्रारम्भ कराया गया था। जिसका वस्तीवासियों के द्वारा घोर आपत्ति दर्ज करवाने पर रद्द कर बागुननगर, जमशेदपुर शिफ्ट कर दिया गया था। जहाँ तक DLC कार्यालय के निर्माण का मामला है उसे पूर्व में गोलमुरी Employment Exchange के पास खाली पड़े सरकारी भूखंड पर शिफ्ट किया गया था परंतु वहाँ से हटकर पुनः हमारे उक्त कुँआ मैदान पर कैसे आ गया ? यह जाँच का विषय है। उक्त सभी घटनाओं को जानते हुए भी Assistant Labour Commissioner एवं J.N.A.C. के द्वारा बार-बार उक्त मैदान पर पुनः भवन एवं चहारदिवारी का निर्माण कार्य की रूपरेखा चुपके-चुपके तैयार की गयी जिसका हमलोग विरोध करते हैं।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व उक्त स्वार्थी लफुआ तत्व बालु एवं गिट्टी माफियाओं के साथ मिलकर डम्पिंग कराने की कोशिश की गयी थी और फिर उक्त विभागों को भ्रमित भी किया गया था कि अगर उक्त विभाग अपना प्रोजेक्ट न डाले तो बालु, ईटा, गिट्टी माफियाओं वाले लोग खेल के मैदान की जमीन को कब्जा कर लेंगे, फिर इस तरह मिलीभगत कर कब्जाने के नाटक का दृश्य फरमाया गया था, जोकि हकीकत से कोसो दूर था। अगर वैसी बात थी तो माफियाओं के खिलाफ F.I.R. दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं किया गया? क्योंकि उसमें कोई सच्चाई नहीं थी। उसका भी विरोध बस्तीवासी के द्वारा करने पर उक्त लफुआ स्वार्थी तत्व का दाल नहीं गला और फिर J.N.A.C., Asst. Labour Commissioner के साथ मिलीभगत कर उक्त लोकल लफुआ स्वार्थी तत्व DLC भवन के निर्माण के नाम पर उनके Authorised Agent बनकर लोकसभा चुनाव के बीच आचार संहिता लागू रहने के बावजूद आचार संहिता का उल्लंघन कर उक्त कुँआ मैदान पर जेसीबी मशीन गाड़ी के माध्यम से अवैध निर्माण कार्य प्रारम्भ कर खेल के मैदान में बड़े-बड़े गड्ढे कर मैदान को क्षतिग्रस्त कर डाला।
महोदय, उक्त मैदान से संबंधित स्थिति को हाल के सर्वे खतियान को देखा जाय तो उसमें भी ‘खुला खेल का मैदान’ के रूप में दर्ज है, जो वर्षों से जाना जाता है। इस तरह कैसे उक्त खुला खेल के मैदान के स्वरूप को परिवर्तित कर भवन निर्माण का कार्य कैसे किया जा सकता है? इस खुला खेल को मैदान को खुला ही रहने दिया जाय। किसी प्रकार का भवन, क्लब हाउस एवं चहारदिवारी का निर्माण नहीं कराया जाय ताकि हम सभी स्वतंत्र रूप से निर्भिक होकर प्रवेश कर सकें और हमें उक्ल खेल क मैदान से प्राकृतिक रूप से मिलने वाली नागरिक सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़े।
अतः महोदय से प्रार्थना है कि सितारामडेरा कुँआ मैदान में Asst. Labour Commissione J.N.A.C. के मिलीभगत से उनके लोकल लफुआ स्वार्थी तत्व के ठेकेदार के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य हेतु JCB मशीन गाड़ी के द्वारा उक्त मैदान में किये जा रहे गड्ढे को रोका जाए।