Breaking News Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका खारिज की “
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया, जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जाँच के खिलाफ थी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया था। हेमंत सोरेन वर्तमान में जेल में हैं और उनकी जमानत की सुनवाई 13 मई को होगी। हेमंत सोरेन ने एसएलपी (स्पेशल लीव पीटीशन) दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई। अब उन्हें जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का फैसला अब किया जाएगा।