Crime

Jharkhand News:अवैध स्प्रिट की बड़ी खेप टैंकर गाड़ी से जब्त, गिरफ्तार व्यक्तियों की नामांकन

न्यूज़ लहर संवाददाता
**झारखंड: पलामू पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में अवैध स्प्रिट की बरामद कि और इसकी तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना मिली कि छत्तरपुर थाना अंतर्गत नेवरीबार रुपचन्दडीह स्थित सुदेश्वर भूईया के घर के पास अवैध स्प्रिट की बड़ी खेप टैंकर गाड़ी से पलास्टिक के जार में भर कर अनलोड किया जा रहा है। इसके पश्चात्, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छत्तरपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल के द्वारा उक्त स्थल पर पहुँचने पर देखा गया कि नेवरीबार रुपचन्दडीह स्थित सुदेश्वर भूईया के घर के पास एक टैंकर गाड़ी, हायवा, पीकअप वाहन सवार लोग पुलिस बल को देखकर भागने लगे, जिसे साथ में आए पुलिस बल की सहायता से खदेड़ कर एक को पकड़ा गया। उस व्यक्ति का नाम भीम सिंह है, जो करीब 37 वर्षीय है और कारकॉर थाना-डेराबसी जिला-मोहाली (पंजाब) का निवासी है।

गिरफ्तारी के साथ, निम्नलिखित चीजें जब्त की गईं:

1. एक टैंकर गाड़ी (रजि० न0-PB 65 AA 9213) – इसमें स्प्रिट भरा हुआ था।
2. एक पिकअप वाहन (रजि० न0-JH 03 Z 6026) – इसमें 25 जार स्प्रिट भरा हुआ था।
3. हाईवा (रजि० न0-JH02 AV5415) – इसमें 150 जार स्प्रिट भरा हुआ था।
4. एक BREEZA कार (रजि० न0-JH02 BF4676)
5. एक मोबाइल फोन (विवो कंपनी का)

इस मामले में छत्तरपुर थाना कांड संख्या 77/24, दिनांक 11 मई 2024, धाराओं 272/273/290/414/120 (B)/34 और 47 (a) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Posts