Jamshedpur News:कदमा में टाटा स्टील कर्मचारी के क्वार्टर में चोरी: घर से नकद और गहने ले गए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा इलाके में टाटा स्टील के कर्मचारी राकेश कुमार तिवारी के निवासी क्वार्टर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी को तोड़कर नकद सहित गहने लूट लिए, साथ ही घर में बने छोटे मंदिर के गुल्लक भी खाली कर लिए। राकेश अपने परिवार के साथ बाहर थे जब यह घटना घटी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसने तुरंत कदमा थाना की टीम को मौके पर भेज दिया। चोरों ने नकद और गहने ले जाकर फरार हो गए, जो घर के सामान के लगभग 1.5 लाख रुपये का हानि पहुंचाया।