Jharkhand News: अंग्रेजी शराब की बोतलों की जप्त, अभियुक्त फरार**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा में उत्पाद विभाग ने छापामारी कार्रवाई की। अधीक्षक उत्पाद के निर्देशानुसार उत्पाद बल ने जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बायहातु गांव में छापामारी की गई।
छापामारी में किंग्स गोल्ड शराब की पेटियां, खाली शीशी प्लास्टिक बोतल, मैकडॉवेल एवं स्टर्लिंग रिजर्व बी7 के ढक्कन तथा लेबल बरामद हुए। अभियुक्त छापामारी दल को दूर से देखते ही फरार हो गया।

मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग ने इस मामले में संज्ञाना कार्रवाई करने का वादा किया है।