Crime

Jharkhand News:पालामू में हुरलौंग से बरामद नर कंकाल: अज्ञात शव की पहचान के लिए प्रक्रिया आरंभ”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पालामू के पांकी के हुरलौंग से नरकंकाल बरामद, पांकी थाना पुलिस ने रविवार को हुरलौंग गांव के समीप पुरनी बैठाणी पहाड़ी से एक अज्ञात नर कंकाल बरामद किया। पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि नर कंकाल को ज़ब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है। इसके बाद उसे विधिवत सील कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रिम्स, रांची भेजा जाएगा। व्यक्ति के द्वारा उक्त बॉडी के संबंध में दावा नहीं किये जाने के कारण, शव का अंतिम संस्कार प्रशासन के माध्यम से 72 घंटे में किया जाएगा।

 

Related Posts