Delhi News:राष्ट्रपति के कोटे से राज्यसभा सांसद बनवा दूंगा, कारोबारी से ठग लिए दो करोड़ रुपये”
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: दिल्ली के किशनगढ़ थाना पुलिस ने एक कारोबारी की शिकायत पर राज्यसभा सांसद बनवाने के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नवीन कुमार सिंह और नानक दास के रूप में हुई है। उन्हें राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल अधिकारी बताकर दो करोड़ रुपये के ठगी में शामिल होने का आरोप है। दोनों ने फर्जी दस्तावेज और प्रॉपर्टी के कागजात उपयोग किए थे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई कर रही है। डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को राष्ट्रपति भवन से जुड़े दस्तावेज भी उपलब्ध कराए थे, जो बाद में जांच में फर्जी निकले।