Crime News: युवती ने अपने प्रेम संबंध के कारण आत्महत्या की, पड़ोसियों की सूचना से परिवार ने खोली दरवाजा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत लायलम पंचायत के ब्रजपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवती ने तनाव में आकर अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों को पता चलने पर तुरंत ही उसे गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में लायलम निवासी समाजसेवी शंकर कच्छप ने बताया कि मृतका मोनिका सोरेन इसी वर्ष झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बोड़ाम से 12 वीं (आर्ट्स) की परीक्षा पास करने के बाद स्नातक की पढ़ाई हेतु एडमिशन की तैयारी कर रही थी। उसके पिता सुकू सोरेन टाटा स्टील में ठेका मजदूर हैं।
शनिवार की सुबह उसकी बड़ी बहन मंसूरी पैसे लाने के लिए पिता के साथ बैंक गई थी। 10:57 में अंतिम बार दोनों बहनों के बीच फोन पर बात हुई और मंसूरी ने मोनिका से तैयार रहने को कहा ताकि आज ही कालेज में ऑनलाइन नामांकन किया जा सके।
करीब साढ़े 11 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि मोनिका ने अपने घर का दरवाजा बंद कर ली है। इसके बाद उसकी मां के जंगल से घर लौटने पर दरवाजा खटखटाया गया, नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसे तो देखा कि मोनिका लकड़ी के बीम (कड़ी) में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली है।
बड़ी बहन मंसूरी का आरोप है कि मोनिका का एमजीएम थाना क्षेत्र के कालाझोर निवासी युवक अर्जुन हांसदा के साथ पिछले दो सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। शनिवार की सुबह दोनों के बीच फोन पर शादी की बात पर बहस हुई थी और उसने तत्काल शादी करने से इंकार करते हुए करीब 10 बजे व्हाट्सएप में एक मैसेज भेजा “ब्रेक अप” । इससे तनाव में आकर उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया।