Jharkhand News Paschim Singhbhum:गुवा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मतदाताओं द्वारा मतदान किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मतदाताओं द्वारा मतदान किया। गुवा बाजार, उडिया स्कूल, गुवा इस्को मध्य विद्यालय, श्रमिक सेक्रियेशन क्लब, गुवा साई मध्य विद्यालय नुईया प्राथमिक विद्यालय में संध्या 5 बजे तक छुटपुट रूप से मतदाता आते जाते रहे ।
करीब 65 प्रतिशत मतदान की पुष्टि सुरक्षा कर्मियो व पालिंग पदाधिकारी द्वारा की गई।
नवयुवको में विशेष हर्ष देखा। कई वृद्धा अपने सहयोगियों के साथ मतदान करते देखा गया। छत्तीसगढ़ क्षेत्र के सीएपीएफ सुरक्षा प्रहरी की तैनाती झारखण्ड सरकार द्वारा की जाने से मतदान क्षेत्र में शांति बनी रही।