Regional

Jharkhand News:नक्सलियों के गढ़ सारंडा में बिना पत्ता खड़के शांतिपूर्ण मतदान … नक्सलियों का थ्रेट का कोई असर दिखायी नहीं

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में नक्सल प्रभावित सारंडा के सुदूरवर्ती जंगल गांवों गुवा एवं किरीबुरू सीमावर्ती क्षेत्र
में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार का फरमान, पोस्टरबाजी, पेड़ काट रास्ता अवरुद्ध करने आदि अनेक घटनाओं के बावजूद सीआरपीएफ व झारखण्ड पुलिस की अभेद कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी बूथों पर शांतिपूर्ण व ऐतिहासिक मतदान जारी है। सीआरपीएफ 26 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव रंजन के दिशा निर्देशानुसार तथा नारायण बलाई, द्वितीय कमान अधिकारी एवं सुबीर कुमार मंडल, सहायक कमांडेंट एफ/26वी वाहिनी, एम के चौरसिया, सहायक कमांडेंट डी/26 की देखरेख में सिंहभूम संसदीय सीट स्थित सारंडा के करमपदा, थोलकोबाद बूथ पर शांत माहौल में मतदान सम्पन्न कराया जा रहा हैं। इन बूथों पर मतदाता अपना वोट भारी तादाद देते देखे गए।
कहीं भी नक्सलियों का थ्रेट का कोई असर दिखायी नहीं दिया ।सुबह में तमाम बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी,लेकिन दोपहर बाद भीड़ में काफी कमी देखी गई ।

Related Posts