Jharkhand News:गुवा थाना को ग्रामीणों ने किया घेराव,की बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा बाजार स्थित बूथ संख्या 61 पर गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार के द्वारा वहां मौजूद पंचायत समिति सदस्य भादों टोप्पो पर लाठी चार्ज को लेकर गुवा थाना प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बीते शाम 6:30 बजे गुवा बाजार से रैली निकालते गुवा थाना का घेराव कर दिया।
इसके बाद किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा साथ लोगों ने बैठक की। घटना जांच की माँग की गई।
गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने बताया आचार संहिता उलंघन के कारण पंचायत समिति सदस्य भादों टोप्पो पर कार्यवाही की गई।किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने कहा कि मामले को जनहित में गंभीरता से लिया गया है।