Law / Legal

Jamshedpur Administration News:जुस्को ने अतिक्रमण हटाया, लोगों में आक्रोश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बर्मामाइन्स NML चौक पर जुस्को के अधिकारी ने अतिक्रमण कर बनाए कई दुकानो के तोड़ दिया गया। इससे दुकानदारों में आक्रोश है।


अतिक्रमण के द्वारा हटाएं गये दुकानदारों ने बताया कि उनको किसी तरह की नोटिस नहीं दिया गया।

अचानक जुस्को के अधिकारी अपने साथ गुंडा पार्टी लेकर आई और उनके दुकानों को जबरन तोड़ दिया गया। इससे दुकानदारों को काफी छत्ति हुई है। उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है।

Related Posts