Jharkhand Political News:सारंडा से ईवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर से चाईबासा रवाना
न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड:
पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के बाद आज करमपदा, मेघाहातुबुरु, थोलकोबाद स्थित हेलिपैड से वायुसेना के हेलिकौप्टर द्वारा सारे मतदान कर्मियों को ईवीएम व भीभीपैट मशीन के साथ सुरक्षित चाईबासा भेजा गया। वायुसेना का उक्त हेलिकौप्टर सबसे पहले करमपदा से तथा उसके बाद मेघाहातुबुरु से सारे मतदान कर्मियों को लेकर उड़ान भरा। वोटिंग से संबंधित सारे मशीनों को चाईबासा स्थित स्ट्रौंग रुम में सुरक्षित रखा जायेगा।