Crime

Jharkhand News: स्कूटी से माँ और बहन को लेकर वोट देने गांव जा रहे थे,रास्ते में सड़क दुर्घटना में बहन की मौत,दो घायल…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची के बेड़ो थाना क्षेत्र के पांडेयपारा गांव के पास स्कूटी से गिरकर एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना सोमवार को दिन के करीब साढ़े दस बजे की है। वहीं उस रास्ते से गुजर रहे एंबुलेंस चालक राम लोहरा की नजर जब घायलों पर पड़ी तो उन्होंने घायलों को सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ मेघा भगत ने घायल महिला वीनिता खाखा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायल सुबोध खाखा और इनकी माँ लुदी खाखा को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स अगला रेफर कर दिया।
इधर घायल सुबोध खाखा ने बताया कि वह गुटवा बस्ती से अपनी बीमार माँ लुदी उरांव का राँची में इलाज कराने के बाद बहन वीनिता खाखा के साथ स्कूटी से वोट देने अपने गांव भीठा, थाना भंडरा, जिला लोहरदगा जा रहे थे। रास्ते में झपकी आने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और तीनों हादसे का शिकार हो गए।वहीं सूचना मिलने पर बेड़ो थाना के एसआई रोशन कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

 

Related Posts