New Delhi News Update:टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्याकांड में और दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शालीमार गार्डेन थाना क्षेत्र में तीन मई की रात हुई टाटा स्टील के प्रवेश बिजनेस के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या लूटपाट की नियत से ही की गयी थी। इस हत्याकांड को चार अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसमें अक्की, लवकुश, युग घई और आमिर शामिल थे। इसमें अक्की को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा उनकी पत्नी रुचि त्यागी को जानकारी देकर किया और उनके लूटे गये मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामानों को लौटा दिया। उसको देखकर रुचि त्यागी फफकने लगी। उस वक्त उसका भाई गौरव त्यागी था। गौरव त्यागी के गले लगकर वह फूटकर रोने लगी कि कोई इस सामान की तरह उनके पति और सुहाग को भी लौटा देता तो हम जिंदगी भर एहसानमंद रहती। इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया है कि बदमाशों ने हत्या लूट के लिए की थी। चारो बदमाश विनय को लूटने के लिए राजेंद्रनगर से पीछा कर रहे थे। विनय त्यागी जब खेतान स्पोटर्स ग्राउंड वाली खाली रोड पर पहुंचे तब दक्ष उर्फ अक्की (मुठभेड़ में मारा गया है) ने उनको धक्का देकर नाले में गिरा दिया। इसके बाद चारों ने मारपीट कर उनसे लैपटॉप, फोन और ढाई हजार रुपये लूट लिये। तीनों बदमाशों ने अक्की से कहा कि माल मिल गया है, अब यहां से भाग जाते है। अक्की नशे में था। उसने उनकी नहीं सुनी और चाकू निकाला और विनय त्यागी पर प्रहार कर दिया। इसके बाद चारो भाग गये और फिर वहां गांजा और स्मैक पिया। इस घटना में शामिल एक अपराधी आमिर फरार है, जिसकी तलाश चल रही है। दो लोग लवकुश उर्फ राघव सिंह और दिल्ली के सीलमपुर निवासी युग घई उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से लूटा गया मोबाइल, लैपटॉप, हत्या में प्रत्युक्त चाकू और पिस्तौल भी बरामद किया है। पत्नी ने कहा कि जब चौथा फरार आरोपी भी पकड़ा जायेगा तब उनके पति को इंसाफ मिल सकेगा।