Jharkhand News Update Adityapur:आदित्यपुर में डीजल टैंकर पलटा , ग्रामीणों ने चोरी किया डीजल”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड गेट के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन डीजल टैंकर अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिससे कुछ देर तक वहां अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि डीजल पिकअप वैन टैंकर गम्हरिया से कांड्रा की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।
वाहन चालक ने अन्य लोगों को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोग सड़क किनारे पलटे डीजल टैंकर को हटाने के प्रयास में जुट गए हैं। बता दें कि टैंकर पलटने के बाद स्थानीय कुछ ग्रामीण पाइप के सहारे बोतलों में डीजल की चोरी करते देखे गए हैं। हालांकि गम्हरिया पुलिस के मौके पर पहुंचते ही सभी फरार हो गए।