Jharkhand Crime News:बीच-बचाव में युवक घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोलमुरी पानी टंकी रोड़ में हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गए शमशाद आलम को दो लड़कों ने उस्तूरा मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी शमशाद का एमजीएम अस्पताल में इलाज करा गया।घटना के संबंध में शमशाद ने बताया कि वह घर के पास इमामबाड़े के पास बैठे थे।उस दौरान शोर सुनकर पानी टंकी रोड़ पर गये। वहां एक लड़के को दो लड़के पीट रहे थे।जब वे बीच-बचाव करने लगे तो हमला करने वाले लड़कों ने उस्तूरा मार कर घायल कर दिया।