Jamshedpur crime updateजमशेदपुर के नूतनडीह मनपीटा जंगल में अवैध महुआ शराब की दो भट्ठियों पर छापामारी, 14 हजार जावा महुआ और 250 लीटर अवैध शराब जब्त”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के नूतनडीह मनपीटा जंगल में अवैध महुआ शराब की दो भट्ठियों पर छापामारी, 14 हजार जावा महुआ और 250 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। छापामारी को जमशेदपुर उत्पाद विभाग ने की है। इस अभियान में प्रेम प्रकाश उरांव, रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, प्रभारी अवर निरीक्षक रामदेव पासवान सहित प्रतिनियुक्त उत्पाद सिपाही शामिल रहे। यह छापामारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है।”