Jamshedpur Law News: नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर आरोपी को दो साल का कारावास और जुर्माना”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के उलीडीह में नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के एक मामले में, जमशेदपुर कोट के स्पेशल जज पोस्को कवलजीत चोपड़ा की अदालत ने बुधवार को आरोपी कृष्णा निषाद को दो साल का सश्रम कारावास और पांच-पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया। आरोपी इस मामले में वर्ष 2019 से जेल में हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 को पीड़ित छात्रा टेम्पो से लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में रोक कर उसके साथ अश्लील हरकत की थी। इस संबंध में पीड़िता के बयान पर बिष्टुपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।