Jharkhand Political Update:स्ट्रांग रूम में 14 प्रत्याशियों का भाग्य हुआ बंद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:निर्वाचन दल अपने मतदान केंद्रों से लौटे और सभी ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाया गया । राजनीतिक दल के पदाधिकारी के सामने सील कर दिया गया ।ईवीएम महिला कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील किया. मनोहरपुर क्षेत्र के मतदान केंद्र के पदाधिकारी मंगलवार सुबह ही पहुंचे ।वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई. मालूम हो कि सिंहभूम लोकसभा सीट के अंदर 6 विधानसभा के मतदान केंद्र आते हैं ।इसमें मनोहरपुर विधानसभा, जगन्नाथपुर विधानसभा, मझगांव विधानसभा, चक्रधरपुर विधानसभा, चाइबासा विधानसभा और सरायकेला विधानसभा शामिल है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में 1712 मतदान केंद्र बनाए गए थे ।पूरे लोकसभा में 70.50% मतदान हुए. लोकसभा चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी शामिल है ।14 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. इस दौरान आब्जर्वर के अलावा उपयुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शहर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।
महिला कॉलेज में सील ईवीएम मशीन 4 जून को खुलेगा. महिला कॉलेज के एक भाग तरफ दीवार को बंद कर दिया गया ।ताकि कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके ।साथ ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई ।50 से अधिक फोर्स ईवीएम मशीन के इर्द-गिर्द तैनात रहेंगे । इसके अलावा दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति किया गया । चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है, ताकि किसी तरह की घटना घटित ना हो