Politics

Jharkhand News:मंत्री आलमगीर आलम को रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट ने ईडी को छह दिन के रिमांड पर दिया 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

रांची: टेंडर घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को आज गुरुवार को रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की मांग की। मंजूरी के लिए उनके अधिवक्ता ने विरोध किया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें छह दिनों की रिमांड दी। सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Related Posts