ओड़िशा से रिश्तेदार के घर युवक ने आत्महत्या की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर में अपने रिश्तेदारों के घर घूमने आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की। 33 वर्षीय सोमाय रजक मालिक ने ओडिशा के भद्रक से यहां आने के कुछ ही दिन बाद अपने जीवन का अंत कर लिया। उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने बैंक से दो लाख रुपए का कर्ज लिया था, जिसकी चुकाई में उन्हें समस्या हो रही थी। इससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या का निर्णय लिया। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।