Jharkhand News: रांची रेलवे स्टेशन पर 24 बोतल शराब की बरामदी**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: ऑपरेशन सतर्क के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के लक्ष्य से रविवार को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई, जिसमें फ्लाइंग टीम और अपराध शाखा ने सहयोग किया। इस दौरान, दो पुरुष व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में खड़े पाया गया और उनके बैग की जांच की गई। उनके बैग में 24 बोतलें शराब पाई गई, जिनका अनुमानित बाजार मूल्य 17,700 रुपये था। दोनों आरोपी, अंकित आनंद और अमित कुमार, गिरफ्तार किए गए, जिन्होंने माना कि वे शराब रांची से खरीदकर बिहार में बेचने के लिए जा रहे थे। इस कार्रवाई में निरीक्षक डी शर्मा, एसआई सूरज पांडे, एएसआई रवि शेखर, संजय कुशवाह, एमए सिंह, डी के जीतरवाल और प्रदीप भी शामिल रहे। जब्त की गई शराब को उत्पाद शुल्क विभाग को सौंपा गया।