Jharkhand High Court News:वकील के खिलाफ एक्शन पर रोक के बाद गुरुवार को काम पर लौटे झारखंड HC के अधिवक्ता”
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता आज गुरुवार से अपने काम काज पर लौट आये हैं। बुधवार को जिस अधिवक्ता के खिलाफ एक्शन लिया गया था, उसे डबल बेंच से राहत मिलने के बाद गुरुवार को हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पहले की तरह सभी अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होंगे। हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतू कुमार और महासचिव नविन कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी कर बैठक में लिये निर्णय की जानकारी हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को भी दे दी गयी है। यह जानकारी हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने दी।