Crime

Jamshedpur Crime Today: बिरसानगर में प्रेम प्रसंग में हमला, युवक की जान को खतरा; तीन आरोपी गिरफ्तार”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित”जमशेदपुर के बिरसानगर में एक प्रेम प्रसंग में उत्पन्न हिंसा की घटना आई सामने, जिसमें युवक को धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना के चलते तीन आरोपी, राहुल नायक उर्फ पांडा, श्रुति नायक, और युवराज दास, गिरफ्तार हो चुके हैं। श्रुति और अभिषेक पूर्व में प्रेम संबंध में थे, लेकिन श्रुति की शादी राहुल से हो गई थी। घटना की रात, श्रुति ने अभिषेक को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था, जहां उन्हें राहुल और उसका साथी युवराज ने मिलकर हमला किया। अभिषेक अब इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में हैं।”

 

Related Posts