सी एन सी एस अकादमी इंटर कॉलेज आदित्यपुर 2 का 11वीं का रिजल्ट: शानदार प्रदर्शन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित सी एन सी एस अकादमी इंटर कॉलेज आदित्यपुर 2 के 11वीं के परिणाम में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस स्ट्रीम में कॉलेज का रिजल्ट 99% रहा, जिसमें आदी सचदेवा ने 80% अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बने हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम में कॉलेज का रिजल्ट 100% रहा, जहां जॉइस लकड़ा ने 81% अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर का स्थान हासिल किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में भी कॉलेज का रिजल्ट 100% रहा, जिसमें राखी गोराई ने 81% अंक लाकर कॉलेज टॉपर का खिताब जीता है।
कॉलेज के प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार तिवारी ने छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी और भविष्य में और अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
*कॉलेज टॉपर्स:*
1. राखी गोराई (कॉमर्स) – 81%
2. जॉइस लकड़ा (आर्ट्स) – 81%
3. आदी सचदेवा (साइंस) – 80%