चाकुलिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो युवक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चाकुलिया क्षेत्र में छापामारी कर तीन मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में चाकुलिया के बोड़ाशोली के रहने वाले रामरतम महतो और कांटाबानी के रहने वाले तरुण पाल शामिल हैं। उनके पास से हीरो स्प्लेंडर (जेएच 05बीबी-30354), पल्सर (जेएच05 डीएल 4956), और होंडा एसपी 125 (जेएच 05सीआर 6480) मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है। पुलिस ने इन दोनों को जेल भेज दिया है और गिरोह के एक और सदस्य की तलाश कर रही है। पुलिस को संदेह है कि अपराधियों ने और भी मोटरसाइकिल चोरी की हैं, और उनकी तलाश जारी है।