Politics

Jharkhand Political News Ranchi: गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ रहे मौजूद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुटिया में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद थे। जगह-जगह पर स्वागत के लिए मंच बनाए गए थे। चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से लेकर महादेव मंडा तक भारी संख्या में लोगों ने अमित शाह का स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए।इस दौरान काफी संख्या में आसपास की महिलाएं और भाजपा के समर्थक भी पहुंचे थे।

युवाओं में अमित शाह को लेकर काफी क्रेज देखा गया। रोड शो को लेकर चुटिया की सभी दुकान बंद रखी गई थी।रोड शो खत्म होते हैं एक-एक कर दुकान खुलने लगी महादेव मंडा में स्वागत के लिए राम दरबार सजाया गया था। चंद्रशेखर दुर्गा पुजा समिति के रमेश सिंह ने अमित शाह को पगड़ी और मोमेंटो भेंट किया।अमित शाह ने उनका मान रखते हुए पगड़ी पहनी।

 

उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।पूरे रोड शो के दौरान जय श्रीराम के नारे लगते रहे। कुछ जगहों पर गंगा आरती की तर्ज पर पूजा अर्चना की गई।रोड के दोनों ओर लोगों की लंबी कतार लगी थी। हर कोई बस अमित शाह का दीदार करना चाह रहा था।

Related Posts