रांची सिविल कोर्ट की महिला अधिवक्ता को PLFI उग्रवादी संगठन से धमकी: 10 लाख की मांग, जान से मारने की चेतावनी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची सिविल कोर्ट की एक महिला अधिवक्ता को व्हाट्सएप पर PLFI उग्रवादी संगठन के नाम से धमकी मिली है। धमकी भरे संदेश में लिखा गया है कि खूंटी के सीलदा मौजा में जो जमीन उन्होंने ली है, उस जमीन का कमीशन दस लाख रुपए संगठन को नहीं दिया गया है। संदेश में आरोप लगाया गया है कि जमीन को गलत तरीके से लिया गया है, जिसका विरोध जमीन मालिक कर रहे हैं। साथ ही, यह भी कहा गया है कि इस मामले को लेकर जो केस किया गया है, उसकी वजह से संगठन को दस लाख रुपये की सहयोग राशि देनी पड़ेगी। अगर राशि नहीं दी गई तो फौजी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, धमकी में यह भी लिखा गया है कि यदि केस वापस नहीं लिया गया तो जब भी प्लॉट पर आओगी, गोली मार दी जाएगी।