Chaibasa News:चाईबासा में झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश दीपक रोशन का जिला बार एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश दीपक रोशन के चाईबासा आगमन पर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, महासचिव अगस्टिन कुल्लू, उपाध्यक्ष केसर परबेज, पूर्व महासचिव आशीष कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव विमल विश्वकर्मा, सरकारी अधिवक्ता पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप, अमर बक्शी, सुरेंद्र प्रसाद, सत्यव्रत ज्योतिषी, संयोगिता बिरुआ, रंजीत सोलंकी और मिली बिरूआ उपस्थित थे।