Health

Corona Vacation Update : मीरिज़ो की संख्या घटी, डॉक्टर ए के चौबे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में वरिष्ठ डॉक्टर ए के चौबे ने करोना वेक्सीन के साइड इफेक्ट पर छिड़ी बहस पर कहा कि वेक्सीन से नुक्सान कम फायदे अधिक हुए हैं। लोगों ने करोना काल में वेक्सीन लगाएं और घरेलू नुस्खे के साथ काढ़ा पीएं,इसका लाभ दो वर्ष के बाद दिख रहा है। मरीजों की संख्या घटी है। बहुत सारे डॉक्टर के क्लीनिक में और अस्पताल में मरीजों की कमी देखी जा रही है । उन्होंने बताया कि उनके पैंतिस वर्ष के प्रेक्टिस में पहली बार इतनी मरीजों की कमी को देख रहे हैं। वह भी विगत दो वर्षों के बाद से देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वेक्सीन लेने और काढ़ा पीने का असर है।यह शोध का विषय है।

उन्होंने माना कि वेक्सीन का साइड इफेक्ट है,वह भी बहुत कम है।हर दवा का थोड़ा बहुत साइड इफेक्ट होता। अधिक खाना खाने से भी साइड इफेक्ट होता है। इससे यह नहीं मान लेना चाहिए कि वेक्सीन से बहुत अधिक नुक्सान हो रहा है।इसका लाभ भी देखें, लोग स्वास्थ्य है, जिसके कारण मरीजों की कमी है। बहुत सारे डॉक्टरों के यहां मरीजों की कमी है। इससे डॉक्टर, दवा दुकान और दवा कंपनी भी प्रभावित हुए हैं।ज़ाहिर है कि वेक्सीन से लोगों को लाभ मिला है। वेक्सीन के साइड इफेक्ट की ख़बर से परेशान नहीं होने की आवश्यकता है।

Related Posts