Crime

CRIME TODAY JAMSHEDPUR: परसुडीह के बारीगोड़ा में कन्वाई चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में रहने वाले कन्वाई चालक पंकज कुमार ने बीती रात आत्महत्या कर ली। पंकज ने घरेलू विवाद के चलते घर से 200 मीटर दूर एक बिजली के पोल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्थानीय निवासियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंकज कुमार नशे का आदी था। वह देर रात नशे की हालत में घर लौटा था। करीब रात एक बजे उसने घर का पर्दा लिया और उसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts