National

National News:PM मोदी ने 2 बार रुकवाई रूस-यूक्रेन की जंग…विदेश मंत्री ने किए कई बड़े खुलासे, भारत की वजह से नहीं हुआ तीसरा विश्व युद्ध?

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा खुलासा किया।उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन में न्यूक्लियर जंग को भारत ने रोका।जंग के दौरान भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर के लिए युद्ध रुकवाया था।पीएम मोदी ने इसके लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की से बात की थी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने इसका पूरा घटनाक्रम बताया।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने रुस-यूक्रेन का युद्ध दो बार रुकवाया। पांच मार्च 2022 को खारकीव में और 8 मार्च को सूमी में। वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध में न्यूक्लियर हादसा होने वाला था।यूएन सेक्रेटरी जनरल से लेकर IAEA चीफ के कहने पर भारत ने रूस-यूक्रेन से बात की और यह हादसा टला।कंगना रनौत ने जो कहा वो सही है।
हिमाचल के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से तीसरा विश्व युद्ध नहीं हुआ।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लेकर यूक्रेन तक के लोग पीएम मोदी से मार्गदर्शन लेते हैं, यही वजह है कि तीसरे विश्व युद्ध को रोकने में मदद मिली। ‘5 एडिटर्स’ शो में विदेश मंत्री ने और भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
विदेश मंत्री ने इस बात को भी दोहराया कि पीओके भारत का है और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि बार बार कहा जा रहा है कि पीओके को वापस लेंगे…आखिर क्यों नहीं ले पा रहे हैं, आपकी सरकार को 10 साल पूरे हो गए कोई बाधा है क्या? इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि देखिए ऐसा है कि हर चीज की अपनी टाइमिंग होगी, अपनी तैयारी होती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में आपको कोई बड़ा मूव बिना तैयारी के करनी है तो आप समझ सकते हैं उसका खतरा क्या हो सकता है।


उन्होंने कहा कि आप तो पीओके की बात कर रहे हैं। मैं आपको बता रहा हूं कि हमारे विपक्षी दलों के नेता 370 के बार में क्या सोचते हैं।आपको लग रहा है कि 370 का काम इतनी आसानी से हो गया।कश्मीर में शांति आ गई। कश्मीर में विकास हो रहा है।क्या लगता है आपको इसके हमने तैयारी नहीं की, मेहनत नहीं की। पहले हमारा फोसक वहां विकास पर था। जब आप एक मॉडल तैयार करते हैं तो उसका इम्पैक्ट पड़ता है।

Related Posts