रिटायर्ड शिक्षक पर भतीजी को गर्भवती करने का आरोप, ग्रामीणों ने जूते का माला पहनाकर घूमाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें रिटायर्ड शिक्षक चरण हांसदा पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने ही खानदान की एक नाबालिग लड़की को गर्भवती कर दिया है। नाबालिग लड़की, जो छह माह की गर्भवती है, हांसदा की भतीजी है और उनके घर में ही रहती थी। इस घटना ने समाज को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि रिटायर्ड शिक्षक का चरित्र पहले से ही संदिग्ध रहा है। घटना की रात, हांसदा ने नाबालिग लड़की को अपने घर बुलाया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। ग्रामीणों को शक है कि उसे कोई दवा दी गई होगी। आज सुबह यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, और ग्रामीणों ने एकजुट होकर हांसदा को पकड़ लिया। नाबालिग लड़की को गांव के सहिया के माध्यम से अनुमंडल अस्पताल भेजवाया गया। वहीं शिक्षक को जूते का माला पहनाकर घूमाया और पिटाई की।
थाना प्रभारी ने बताया कि यदि पीड़िता शिकायत करेगी तो पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।