दीपिका-रणवीर ने मुंबई में डाला वोट, मतदान केंद्रों पर लगातार पहुंच रहे हैं फिल्मी सितारे
न्यूज़ लहर संवाददाता
मुंबई:फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी अभिनेत्री पत्नी दीपिका सिंह ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मुंबई के मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे पहुंच रहे हैं और सभी ने लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आकर वोट देने की अपील की है।
फिल्म अभिनेा अनुपम खेर ने मुंबई में वोटिंग की। उन्होंने वोट करने के बाद कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। हम सभी को घर से बाहर निकलकर वोट करना चाहिए और अगले पांच साल के लिए अपनी सरकार चुननी चाहिए।
अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, “यूथ के लिए यही संदेश है कि सभी को मतदान करना चाहिए।”
गायक विशाल ददलानी ने कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम बाहर निकलकर लोगों को रास्ता दिखाए।… मैं सबसे अनुरोध करूंगा कि आप सब वोट करें। जिन लोगों ने आपका साथ दिया है उनको वोट दें।..”
अभिनेता और निर्माता व भाई रघु राम और राजीव लक्ष्मण ने मुंबई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।