Crime

Jharkhand News: ड्रग्स माफिया मशरूर के घर से 2.18 लाख रुपए और प्रतिबंधित सीरप बरामद, आरोपी फरार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा और जगन्नाथपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौलानगर निवासी मशरूर आलम उर्फ कोटे के घर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित सीरप और नगदी बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2.18 लाख रुपए नगद, 600 पीस कोडिन तनरेक्स कफ सिरप (100 एमएल), 174 पीस कोडिन विनसिरेक्स कफ सिरप (100 एमएल), एक मारूति 800 कार और एक बिना नंबर की होण्डा डियो स्कूटी जब्त की। आरोपी मशरूर आलम मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इस मामले में जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 38/24 दिनांक 20.05.2024 धारा-08(c)/21/22 एनडीपीएस एक्ट 1985 और 18(सी)/27(बी)(II) ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के अनुसार, मौलानगर में मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर यह छापेमारी की गई। छापेमारी दल में आईपीएस परिवीक्ष्यमान अमित आनन्द, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Related Posts