Jamshedpur News: तनावग्रस्त राशन दुकान मालिक ने हुडको डैम में कूदकर की आत्महत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के हुडको डैम में कूदकर राशन दुकान के मालिक कन्हैयालाल अग्रवाल (55) ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली। कन्हैयालाल गोविंदपुर कैलाशनगर के निवासी थे। घटना की जानकारी उनके परिवार वालों को कई घंटों बाद मिली। इसके बाद तैराकों की मदद से कन्हैयालाल को डैम से बाहर निकाला गया और तत्परता से टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों के अनुसार, कन्हैयालाल राशन की दुकान चलाते थे और पिछले 6 महीनों से तनाव में थे, जिसके लिए वे दवाई ले रहे थे।