Crime

Jharkhand News:कार और टेलर में टक्कर,कार में सवार माँ और बेटी की मौत,सड़क हादसे में मेडिकल छात्र की भी मौत…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : गढ़वा और पलामू में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।गढ़वा में एन 343 पर लरकोरिया मोड़ के पास कार और टेलर में टक्कर हो गई। जिसमें माँ और बेटी की मौत हो गई।बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ से गढ़वा शादी समारोह में भाग लेने के लिए आ रहा था परिवार।इसी बीच दुर्घटना हो गई।

वहीं दूसरी ओर पलामू में हुए सड़क हादसे में मेडिकल छात्र अभिषेक कुमार की मौत हो गई है।वो गढ़वा का रहने वाला था। अभिषेक आबादगंज जा रहा था, इसी क्रम में वो हादसे का शिकार हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related Posts