नहाने के दौरान डोभा में डूबने से 12 वर्षीय छात्रा की मौत…
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड : लोहरदगा जिले में शुक्रवार को डोभा में डूबने से तीसरी क्लास की एक छात्रा की मौत हो गई, जिसकी पहचान कैरो थाना के गुड़ी गांव निवासी मंटू साहू की पुत्री पिंकी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, जब पिंकी काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाशी शुरू की। इसी दौरान पता चला कि पिंकी डोभा की ओर गई। परिजन जब डोभा पहुंचे तो देखा कि बच्ची डूबी हुई है।बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।