बहरागोड़ा में सड़क हादसा: ट्रक ने खड़े टेलर को मारी टक्कर, चालक की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के कालियाडिंगा स्थित एनएच 18 के फ्लाईओवर पर शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ट्रक ने खड़े टेलर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रांची से आ रही ट्रक (JH01EQ5224) ने फ्लाईओवर पर खड़े टेलर (OD11AA3219) को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक कोलकाता के धुलागढ़ से माल लोड करके रांची जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का चालक आसिफ अंसारी (30) और सहचालक समसाद अंसारी केबिन के अंदर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आसिफ अंसारी और सहचालक समसाद अंसारी को पुलिस तुरंत बहरागोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। इलाज के दौरान चालक आसिफ अंसारी ने दम तोड़ दिया, जबकि सहचालक को हल्की चोटें आईं और वह खतरे से बाहर है। मृतक चालक की पहचान रांची निवासी आसिफ अंसारी के रूप में हुई है।
शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेज दिया। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर फैल गई है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।