गवर्नमेंट उच्च विद्यालय हिल्टॉप के बूथ पर लोस व विस चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता
ओड़िशा :झारखण्ड सीमा से सटा ओड़िशा के क्योंझर लोकसभा व चम्पुआ विधान सभा सीट के लिये गवर्नमैंट उच्च विद्यालय, किरीबुरु, हिल्टौप स्थित मतदान केन्द्र पर एक साथ शांतिपूर्ण चुनाव कार्य प्रारम्भ हुआ ।
मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व हीं पुरुष व महिला मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थी। इस बूथ पर मतदाताओं की कुल संख्या 965 है, जो अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
यहाँ प्रत्येक वोटर्स सांसद व विधायक प्रत्यासी चुनने हेतु अलग-अलग दो वोट डाले। ओड़िशा में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ होता है।सारंडा में स्थित ओडिशा के इस बूथ पर सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था, अर्थात हथियारबंद पुलिस जवानों की तैनाती नहीं की गई ।इसका मुख्य वजह यह है कि यहाँ हमेशा शांतिपूर्ण मतदान होते आ रहा है ।
इस बूथ पर प्रायः वोटरों ने बताया की वह विधानसभा हेतु बीजेडी एवं लोकसभा हेतु भाजपा को मतदान कर रहे हैं ।ऐसा इसलिये क्योंकि ओडिशा राज्य में बीजेडी अच्छा विकास कर रही है, जबकि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपना बेहतर स्थान बनाने में सफलता पायी है तथा देश में पहले की तुलना में विकास की गति तेज हुई है ।