जमशेदपुर में खरकई नदी से मिला एक अनजान शव, पुलिस जांच में जुटी”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में खरकई नदी से पुलिस ने एक अनजान शव का आश्वासन किया है। शव को सबसे पहले नदी किनारे रहने वाले बस्ती वासियों ने पानी में बहते हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना कदमा थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पंचनामा करने के बाद एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया है। वहां शव को शीतगृह में रखा गया है, जहां से पुलिस अभी तक शव की पहचान नहीं कर पाई है। शव को देखने से यह ज्ञात होता है कि यह 4-5 दिनों पुराना है और कहीं से बहकर यहां पहुंचा है। पुलिस अब मामले की गहरी जांच में जुटी है।