Crime

Jamshedpur News: कदमा गणेश पूजा मैदान में फूड वैन में आग लगने से मची अफरा तफरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा गणेश पूजा मैदान में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जिस वक्त वहां खड़ी फूड वैन में अचानक आग लग गयी। घटना शनिवार दोपहर की है, जहां फूड वैन में अचानक आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि रोज की तरह शनिवार को भी गणेश पूजा मैदान में फूड वैन का स्टाल लगाया गया था। वैन में खाद्य सामग्री के साथ साथ चार गैस सिलेंडर भी लोडेड थे। आग लगने के पश्चात इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी।

मौके पर टाटा स्टील की फायर ब्रिगेड पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। विभाग की टीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि गणेश पूजा मैदान में लगे फूड वैन में आग लगी है, जहां तुरंत पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। वैन में गैस सिलेंडर लोडेड थे। फिलहाल फूड वैन में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। खाना समेत वैन पूरी तरह जल चुकी है। गनीमत रही कि वैन में रखे गैस सिलेंडर नहीं फटे, अन्यथा इससे बड़ी घटना घट सकती थी। वहीं आग कैसे लगी यह जांच का विषय है।

Related Posts