Politics

लोकसभा में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर किया मतदान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव में युवाओं ने मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने लोगों से अपील की घर से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश निर्माण में सहभागी बनें। यह क्रेज जमशेदपुर के साकची स्थित काशीडीह में बूथों में मतदान करने पहुंचे युवा का जोश दिखा। मतदान करने पहुंचे Ashwani Pathak,Sahil Thakur,
Abhishek Pandey,Sourav Kumar,Rohit Singh ने बताया की हम लोग व्यर्थ में सरकार को कोसते हैं,जब सरकार चुनने का समय आता है,तब वोट डालने नहीं जाते हैं।अभी मौक़ा है घर से निकले और मतदान करें। अपने पसंदीदा सरकार बनाएं।जब सरकार काम नहीं करें तो प्रश्न करें। इससे भी बात नहीं बने तो अगले बार मतदान का प्रयोग कर सरकार बदल दें।

Related Posts